Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Gumla: श्रावणी मेला टांगीनाथ धाम की तैयारियों का चैनपुर एसडीओ ने किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

Gumla: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर चैनपुर की अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) पूर्णिमा कुमारी ने रविवार को डुमरी स्थित टांगीनाथ धाम का दौरा किया। यह दौरा आगामी श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए किया गया था। निरीक्षण के दौरान, एसडीओ पूर्णिमा कुमारी ने मेला समिति के साथ एक बैठक भी की।

Gumla: मेले की तैयारियों का जायजा

इस बैठक में मेले के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कानून-व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। एसडीओ ने श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने, पार्किंग और बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, मंदिर परिसर और पूरे क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई कराने, सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित करते हुए उन्हें पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

Gumla: पुलिस बल की तैनाती की जाएगी

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए आवश्यकतानुसार पुलिस बल और महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस निरीक्षण के दौरान डुमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांशी, अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार, डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट