नहाय खाय के साथ चैत्र छठ शुरू, AURANGABAD के देव पहुंच रहे दूर दराज से छठव्रती

AURANGABAD

औरंगाबाद: ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, पौराणिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण सौर तीर्थस्थल देव समेत पूरे औरंगाबाद जिले में श्रद्धालुओं एवं छठव्रती के द्वारा आज नहाय-खाय के धार्मिक कृत्य के सम्पादित करने के साथ ही लोक आस्था का पवित्र पर्व चार दिवसीय छठ व्रत का अनुष्ठान आरंभ हो गया है। इस बीच छठव्रत का अनुष्ठान करने के लिए समीपवर्ती प्रदेश झारखंड, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, बंगाल एवं राज्य के कोने-कोने से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं का छठ व्रत करने के लिए देव आना आरंभ हो गया है।

यह भी पढ़ें- हम बांटते हैं कलम और BJP बांटती है तलवार…, तेजस्वी ने कहा ‘मोदी जी चाचा की गारंटी लेकर दिखाओ’

इधर छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गयी है और इस पर्व को लेकर होनेवाले भीड़ में व्रतियो को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए भी जिला प्रशासन भी पूरी तरह से व्यवस्थित हो गयी है। साथ ही जगह जगह पर दंडाधिकारी की तैनाती शुरू कर दी गई है। वही देव मेला के हर चाक चौराहे पर सीसीटीवी भी लगाया है जिससे मेले के अंदर होने वाली हर गति विधि पर जिला की नजर होगी

AURANGABAD से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

AURANGABAD

AURANGABAD

AURANGABAD

Share with family and friends: