Sunday, July 27, 2025

Related Posts

Chakradharpur: झारखंड की 8 ट्रेनें 8 दिनों के लिए रद्द, यात्रियों को झेलनी पड़ रही भारी परेशानी

Chakradharpur: झारखंड में रेलयात्रा कर रहे लोगों को आनेवाले दिनों में बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन के पास टीआरटी (Track Renewal Train) कार्य के कारण रेल परिचालन बाधित हो रहा है। इस कारण 8 ट्रेनों को 8 दिनों तक के लिए रद्द किया गया है। रेलवे की ओर से यह जानकारी पहले ही साझा की गई थी। इसके बावजूद यात्रियों को स्टेशन पर आकर निराश लौटना पड़ा।

टीआरटी कार्य कब तक?

गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच यह टीआरटी कार्य 20 मई से शुरू हुआ है और 28 जून 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान हर बुधवार और शनिवार को लाइन ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर व्यापक असर पड़ रहा है। शनिवार को 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस के रद्द रहने से हजारों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

समय पर नहीं पहुंचीं एक्सप्रेस ट्रेनें

शनिवार को दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस भी घंटों की देरी से चक्रधरपुर स्टेशन पर पहुंचीं। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ और असुविधाओं के कारण अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ट्रेनें आने के बाद कुछ समय के लिए स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया।
रद्द की गई ट्रेनें और तिथियां

Chakradharpur: इन ट्रेनों का संचालन 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द रहेगा:

• 12021/12020 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
• 68003/68004 टाटा-गुआ-टाटा मेमू पैसेंजर
• 68043/68044 टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू
• 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस

प्रभावित यात्रियों की स्थिति

इन ट्रेनों के रद्द होने का सीधा असर टाटानगर, गुआ, बड़बिल, राउरकेला और आसपास के क्षेत्रों से जुड़ने वाले यात्रियों पर पड़ा है। कई यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था न होने की वजह से स्टेशन पर ही रुकना पड़ा। कुछ को निजी वाहनों या बसों का सहारा लेना पड़ा, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हुए। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले संबंधित रेलवे स्टेशनों या वेबसाइट से अपडेट लेने की अपील की है, ताकि उन्हें असुविधा से बचाया जा सके।

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe