Chakradharpur News : चक्रधरपुर शहर के हरिजन बस्ती में फायरिंग की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त अमन कुमार (22 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश राम रवि उर्फ बम्बा (जो कि कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है) के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज की गई. बम्बा ने आवेदन में आरोप लगाया था कि अमन कुमार और उसके सहयोगी मुकेश साव ने उस पर गोली चलाई. घटना के बाद चक्रधरपुर थाना में धारा 109/3(5) बीएनएस 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रधरपुर एवं थाना प्रभारी चक्रधरपुर के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.
Chakradharpur News: मुकेश साव पुलिस की पकड़ से दूर
तकनीकी निगरानी व गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार देर रात शहर के पंडितहाता में छापामारी कर नामजद अभियुक्त अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 mm कैलिबर लिखे हुए तीन खोखा तथा एक पैलेट भी जब्त किया है. जबकि पुलिस दूसरे अभियुक्त मुकेश साव जो की ब्राउन शुगर व हथियारों का सप्लाई करता है पुलिस की पकड़ से बाहर है.
Saraikela News: कांड्रा पुलिस ने अवैध विदेशी शराब कारोबार का किया भंडाफोड़, तीन लग्जरी कार भी जब्त
Highlights

