विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक ने किया दौरा
Jamtada-विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने नाव दूर्घटना में लापता हुए मृतकों के
परिजनों से मुलाकात कर उनकी मदद का आश्वासन दिया है.
उन्होनें सरकार से पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी और 10 लाख का आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.
चमली देवी ने हादसे के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि यदि बराबंदिया पुल का निर्माण
कर दिया गया होता तब इस हादसे बचा जा सकता था. विष्णु भैया ने 2006 में इसकी आधारशीला रखी थी,
लेकिन 15 वर्षों के बाद भी इसे पूरा नहीं किया जा सका.
बता दें कि अब तक तीन शवों की बरामदगी हो चुकी है, शेष नौ लोगों की खोज में प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है.
कई लोगों ने खो दिया है अपना पूरा परिवार
चमले देवी ने इसी क्रम में मेझियाँ, पंजानिया और मोमिन टोला में पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया,
मोमिन टोला के 16 वर्षीय हासिमुद्दीन को ढांढस बंधाया.
बता दें कि 16 वर्षीय हासिमुद्दीन का पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो चुका है,
यही हाल विनोद मोहली और रसिक बाटकी के परिवारों का भी है.
सभी पीड़ित परिवार अभी भी नदी किनारे बैठ कर कुछ अजुबा होने का इंतजार कर रहे हैं.
रिपोर्ट- प्रतीक
इसे भी पढ़े-