Ranchi : बीजेपी में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सभा स्थल तक पहुंच चुके हैं। सभा स्थल पर पहुंचने से पहले चंपाई सोरेन का कार्यकर्ताओं व कलाकारों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
Breaking : लक्ष्मीकांत बाजपेयी सहित बीजेपी के कई बडे़ नेता मौजूद
चंपाई सोरेन को बीजेपी में शामिल कराने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, गीता कोड़ा, मधु कोड़ा सहित कई गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।