बेतिया : बेतिया जिले के लौरिया प्रखंड क्षेत्र के तेलपुर देवराज निवासी वसीम मंजर युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव सह सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि लेने वाले चंपारण के लाल वसीम मंजर को देश की राजधानी में देश रत्न अवार्ड से नवाजा गया है। अवार्ड लेने के बाद इनके फोन और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों से बधाईयां मिल रही है। दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और बॉलीवुड स्टार शाहबाज खान रहे। समाजिक कार्यकर्ता वसीम मंजर को सामाजिक कार्यों में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य अतिथियोंश्याम जाजू ने अवार्ड से नवाजा है। इस अवार्ड सेरेमनी के बाद वसीम मंजर ने सभी लोगों को धन्यवाद किया और कहा कि ये मेरे लिए और क्षेत्र के लिए गर्व की क्षण हैं। आज मुझे देश रत्न अवार्ड से नवाजना मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण हैं। अवार्ड मिले जाने के बाद क्षेत्र के लोग बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े : प्रभारी जिलाधिकारी ने GMCH अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों व एटेंडेंट से लिया फीडबैक
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट