Bihar Jharkhand News

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला गया नाम

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला गया नाम
राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला गया नाम
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

अब अमृत उद्दान के नाम से जाना जाएगा

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. बताया जा रहा है कि मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है. यह हर साल आम लोगों के लिए खुलता है. यहां लोग ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने आते हैं. उद्यान में 12 तरह के विशेष किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं. गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी हैं, साथ ही यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा. लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे. साथ ही यहां 120 प्रकार गुलाब हैं और 40 खुशबू वाले गुलाब हैं.

राष्ट्रपति भवन: मुगल गार्डन है आकर्षण का केंद्र

राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है. यहां पर ब्रिटिश और मुगल दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है. इसे बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन किया था. इस उद्यान में पौधरोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था.

31 जनवरी से खुलेगा गार्डन

हर साल यह गार्डन आम लोगों के लिए खोला जाता है, जो अब 31 जनवरी को खुलेगा और 26 मार्च तक दो माह के लिए खुला रहेगा. गार्डन खुलने का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 जनवरी को पुलिस और सेना के लिए यह खुलेगा.

ऐसे मिलेगा प्रवेश

सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट मिलेगा. उसके बाद 12 से चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश मिलेगा. यह राष्ट्रपति भवन में उद्यान भवन की तरह होगा.

राष्ट्रपति भवन: बदल चुके हैं कई नाम

दरअसल, सरकारें समय-समय पर कई जगहों के नाम बदलती रहती हैं. इस क्रम में कई भवनों, संस्थाओं और सड़कों के नाम बदले जा चुके हैं. औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम रोड, योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग, रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग और फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा जा चुका है.

Recent Posts

Follow Us