Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

बिहार के थावे जंक्शन की बदली तस्वीर, PM मोदी ने किया उद्घाटन

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए देश के 103 मॉडल रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। बता दें कि बिहार के गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे जंक्शन को अब नया रूप मिल गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित गोपालगंज जिले के थावे जंक्शन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने गोपालगंज के थावे स्टेशन का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि थावे जंक्शन पर मां थावे भवानी और मिथिला पेंटिंग की झलक दिखेगी।

बिहार के थावे जंक्शन की बदली तस्वीर, PM मोदी ने किया उद्घाटन

देशभर के 103 मॉडल रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन एक साथ किया है – नित्यानंद राय

वहीं गोपालगंज में उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 103 मॉडल रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन एक साथ किया है। बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे भवानी मंदिर से जुड़ा थावे जंक्शन भी अब एक आधुनिक मॉडल स्टेशन बन चुका है। नित्यानंद राय ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि गोपालगंज के लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री और रेलमंत्री रहते हुए भी थावे जंक्शन को कभी विकसित नहीं कर सके। छोटी लाइन की ट्रेनें ही चलती रहीं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा- PM के नेतृत्व में बनी सरकार ने इस क्षेत्र को बड़ी लाइन की सुविधा दी

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार ने इस क्षेत्र को बड़ी लाइन की सुविधा दी, जिससे थावे-छपरा-कप्तानगंज रेलखंड पर अब बड़ी ट्रेनों का संचालन संभव हो सका है। नित्यानंद राय ने कहा कि आने वाले दिनों में गोपालगंज-छपरा के बीच बायपास रेलवे लाइन का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिससे दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों के लिए भी सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन इस रूट से संभव होगा। इससे इलाके के यात्रियों को न केवल सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि स्थानीय विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।

यह भी देखें :

थावे जंक्शन को मिला नया रूप, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

गोपालगंज जिले का प्रमुख रेलवे स्टेशन थावे जंक्शन अब नए रूप में नजर आ रहा है। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 11.75 करोड़ रुपए की लागत से इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, छाजन, प्रतीक्षालय, पार्किंग, वॉल पेंटिंग, टिकट काउंटर, साइनेज और शुद्ध पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई है। स्टेशन अब लखनऊ, गोरखपुर और पटना जैसे शहरों से जुड़ाव के साथ यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव देगा। स्थानीय कला-संस्कृति को दर्शाता यह स्टेशन क्षेत्र की पहचान बन रहा है।

बिहार के थावे जंक्शन की बदली तस्वीर, PM मोदी ने किया उद्घाटन

बदलाव की तस्वीर पेश करता है थावे स्टेशन

वहीं, कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जिस तरह से विकास कार्य किए हैं, वह बदलाव की एक नई तस्वीर पेश करता है। उन्होंने कहा कि थावे जंक्शन को 11.75 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर अत्याधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल, एलिवेटेड प्लेटफार्म और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर थावे जंक्शन परिसर में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे, पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव, जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह, जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : PM मोदी आज बिहार के इन 2 जिलों के रेलवे स्टेशन व जंक्शन का करेंगे शुभारंभ