रांची: रांची में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को बुधवार को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत होगी।
मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम को देखते हुए वाहनों की पार्किंग और विधि व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है। करमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर सामान्य लोगों के
वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। मान्या पैलेस से स्टेट गेस्ट हाउस की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इस क्षेत्र के सभी लोगों को सरना टोली होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा।
रांची कॉलेज मोड़ से मोरहाबादी, सिदो-कान्हू पार्क मोड़ से मोरहाबादी, एटीआई मोड़ और टीआरआई मोड़ से मोरहाबादी रूट में सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा। वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए 17 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।