रांची: चोरो ने बंद घरा को अपने निशाने पर लेते हुए ताला तोड़ कर पांच लाख रूपय के जेवरात व अन्य सामानाें की चोरी कर ली।
घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गोरखा कॉलोनी की है इस संबंध में गोरखा कॉलोनी निवासी उमेश कुमार ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी के अनुसार, वे 24 अप्रैल को प्रेमनगर, रोड नंबर 06 स्थित अपने ससुराल में साले की शादी की प्रीतिभोज में शामिल होने सपरिवार गए थे।
रात 12:45 बजे चोरों ने उनके घर में घुसकर घटना को अंजाम किया। उनके पड़ोस में लगे सीसीटीवी से पता चला कि
घर में पांच चोर घुसे और घर से सोने-चांदी के जेवरात, पीतल व कांसा के बर्तन, दो टीवी, एटीएम कार्ड व मोबाइल के अलावा नकद करीब डेढ़ लाख रुपए ले कर फरार हो गए। उमेश कुमार ने जगन्नाथपुर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है।