Chatra Acid Attack case- फांसी और सिर्फ फांसी यही है उसकी सजा- आरोपी का पिता  

Chatra Acid Attack case-हंटरगंज थाना क्षेत्र का ढेबो और बेला गांव इन दिनों चर्चा में है,

मीडिया की सुर्खियों में है यह गांव और इस गांव में एक नाबालिग के साथ की गयी बर्बरता.

दरअसल इसी गांव में 5 अगस्त की उस मनहूस रात को सनकी प्रेमी संदीप भारती ने

घर का दीवार फांद कर सोये हुए अवस्था में पीड़िता और उसकी मां पर तेजाब की बौछार किया था.

दोनों उस वक्त सो रहे थें.

इस हादसे में पीड़िता और उसकी मां बुरी तरह से झलस गयी.

पीड़िता के शरीर का 45 फीसदी हिस्सा जल चुका था, एक आंख भी खराब हो गयी.

Chatra Acid Attack case- नाजूक बनी हुई है पीड़िता की स्थिति

हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने आनन-फानन में स्वास्थ्य उप केंद्र, हंटरगंज में भर्ती कराया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.

लेकिन वहां भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया,

उसके बाद पुलिस ने दोनों को रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया.

अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट किया गया है.

स्थिति अभी भी नाजूक बनी हुई है.

Chatra Acid Attack case- एकतरफा प्यार का दावा

बतलाया जाता है कि सनकी संदीप उस नाबालिग से एकतरफा प्यार करता था.

जिसका पीड़िता और उसके परिजनों के द्वारा विरोध किया जा रहा था.

यह बात सनकी संदीप को नागवार गुजरी. वह बार बार परिजनों को घमकी दे रहा था,

हंटरगंज पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी थी.

लेकिन पुलिस ने वक्त रहते कोई कार्रवाई नहीं की और पीड़िता को इस हालत तक पहुंचना पड़ा.

अब आरोपी का पिता लड़ेगा पीड़िता के लिए इंसाफ की जंग

इस सनकी प्रेमी की पिता ने भी इंसाफ की इस जंग में पीड़िता को साथ देने की घोषणा की है.

वह ग्रामीणों के साथ इस इंसाफ की जंग में कूद पड़ा है.

उसका कहना है कि सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए संदीप को फांसी की सजा देनी चाहिए,

नहीं तो हम लोगों को कानून पर से भरोसा उठ जाएगा.

ग्रामीण कर रहे हैं सख्त सजा की मांग

ग्रामीण भी सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

उनका कहना है कि ऐसे जघन्य कृत करने वाले के लिए समाज कोई जगह नहीं है.

फिलहाल प्रशासन की ओर से पीड़िता के परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी है,

पीड़िता का दिल्ली में इलाज चल रहा है.

पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने फास्ट ट्रेक कोर्ट से आरोपी संदीप को सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.

पूरे साक्ष्य के साथ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की जा रही है.

हथियारबंद दबंगों ने महादलित परिवारों का घर किया धवस्त- दीपक प्रकाश

Share with family and friends: