Chatra : चतरा जिले में क्राईम अपना दायरा दिन पर दिन बढ़ाते ही जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर दिनो दिन क्राइम की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी दौरान आज डीएसपी अमिता लकड़ा ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त थाने ले आए हैं और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।
Highlights
ये भी पढ़ें- Bokaro : बाइक की डिक्की खोलकर दिनदहाड़े लाखों के सोना चांदी लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस…
Chatra : डीएसपी अमिता लकड़ा को मिली थी गुप्त सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी अमिता लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि धड़ल्ले से अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद डीएसपी ने दलबल के साथ अवैध बालू के धंधेबाजो के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर वाहनों को जब्त किया है।
ये भी पढ़ें- Pakur : किराए के मकान से जली हुई वृद्ध महिला का शव मिलने से मची सनसनी…
मालूम हो कि इटखोरी के मुहाने नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर से अवैध बालु का उत्खनन कर रहे हैं और बालू माफिया लाखो की कमाई कर रहे हैं। लेकिन इस अवैध उत्खनन से भद्रकाली मंदिर का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। यहां बालू का अवैध धुलाई से पानी का लेयर बहुत नीचे चल गया है।