Chatra : चतरा जिले के टंडवा में मगध परियोजना क्षेत्र में रविवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ। परियोजना क्षेत्र में कार्यरत एक डाउजर मशीन वाहन अनियंत्रित होकर परियोजना के माइंस के गढ्ढे में गिर गया। गड्ढा लगभग दो सौ फीट गहरा था। इस घटना में डाउजर चालक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Giridih Crime : शादी समारोह में गए थे बिहार, घर पर पड़ गया इतने का डाका…
Chatra : घटना के बाद वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंचे
घटना की जानकारी जैसे ही परियोजना के सुरक्षा सहित वरीय अधिकारियों को मिली तो सभी ने पहुंचकर डाउजर में दबे चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : अगर छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं-अपर्णा सेनगुप्ता ने दी डाली चेतावनी…
घटना में मृतक चालक की पहचान असम राज्य निवासी कालुराम तमांग के रूप में की गई। घटना को लेकर सोमवार को सीसीएल के डीजीएमएस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके साथ ही भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो जिसे लेकर सुरक्षा के कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चतरा से सोनू भारती की रिपोर्ट—
Highlights