Chatra: चतरा पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 5 लाख रुपये की अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पाखा नाला क्षेत्र में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई।
Chatra: तस्करों से पूछताछ जारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध नशा कारोबार में शामिल अन्य लोगों तक भी पुलिस पहुंच सके। जानकारी के अनुसार, जब्त की गई अफीम की काला बाज़ारी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपडेट जारी है…
Highlights