चौधरी हत्याकांड का खुलासा, एक महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

चौधरी हत्याकांड का खुलासा, एक महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद : औरंगाबाद पुलिस ने फेसर थाना क्षेत्र के बनाही गांव निवासी कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी हत्याकांड मामले का उद्वेदन करते हुए एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सदर एडीपीओ संजय पांडे ने बताया की कुछ दिन पूर्व फेसर थाना के बनाही स्थित उनथू गांव के बाधार से कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ था। जिसको लेकर औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल के निर्देशन पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने घटना का उद्वेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में फेसर थाना क्षेत्र के बनाही ग्राम निवासी मुन्ना चौधरी, मुन्ना चौधरी की पत्नी सुगंधा देवी, टुन्ना चौधरी, संजय सिंह और रामेश्वर चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि चंदन कुमार का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ 25 मार्च 2019 को फेसर थाना में कांड संख्या 29 / 19 दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि तकनीकी विश्लेषण और एसआईटी टीम के प्रयास से 48 घंटे के अंदर उक्त कांड में संलिप्त पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर कांड में प्रियोग किये गए सभी सामग्री को भी जब्त किया गया है।

यह भी देखें :

उन्होंने यह बताया है कि इस घटना का कारण जमीन विवाद मृतक को एक महिला के साथ अवैध संबंध होने के कारण इस घटना का अंजाम अपने ही परिजनो के द्वारा दिया गया है। क्योंकि कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी भी अपराधी तबके का व्यक्ति था, जिसके कारण भी यह हत्या का अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार सभी अभियुक्त को कानूनी प्रक्रिया के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : पुलिस ने पूर्व मंत्री स्व. रामबिलास यादव की प्रतिमा को लिया हिरासत में, जिला परिषद सदस्यों के बीच हंगामा

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: