सिमडेगा में ट्रैक्टर देने के नाम पर ठगी, और हुआ ऐसा……

सिमडेगा में ट्रैक्टर देने के नाम पर ठगी, और हुआ ऐसा......

सिमडेगा: सिमडेगा में एक ग्रामीण को पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार होने से बचा लिया। बता दें कि जिले में पहले से ही साईबर अपराध के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को भी निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें-Big Breaking- धनबाद में भी JPSC का पेपर लीक ! 

इसी को लेकर खबर आ रही है कि लॉटरी के नाम पर ट्रैक्टर देने के बहाने एक ग्रामीण रोसलिया बाड़ा से साइबर अपराधियों ने 35000 रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद टैसेर प्रज्ञा केन्द्र संचालक प्रवीण कुजूर के द्वारा सूझ-बूझ दिखाते इस घटना की सूचना केरसई थाना को दी गई।

पुलिस की जांच ठगी से बच गया ग्रामीण

जिसके बाद पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह महज एक ठगी का हथकंडा है। जिसमें क्षेत्र के कई ग्रामीणों को ठगा जा रहा है। पुलिस और प्रज्ञा केन्द्र संचालक के सूझबूझ से ग्रामीण को ठगी का शिकार होने से बचा लिया गया।

22Scope News

ये भी पढ़ें-Big Breaking-चतरा में JPSC पेपर लीक का आरोप ! 

प्रशासन ने सिमडेगा वसियों से अपील की है कि, लॉटरी के नाम पर और सरकारी कर्मचारी के नाम पर मोबाईल पर आने वाले कॉल और मैसेज के प्रति सावधान और सजग रहें। और किसी भी प्रकार का संदेह होने पर नजदीकी थाना में इसकी सूचना अवश्य दें।

Share with family and friends: