बेतिया : भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी डी समवाय के कार्यक्षेत्र वाह्य सीमा चौकी भंगाहा में सीमा स्तम्भ संख्या-425 के समीप आज सुबह विशेष नाका कमांडर मोन कुमार, सहायक उप निरीक्षक ने अपनी टीम के द्वारा अवैध 22 बैग यूरिया और दो साइकिल जब्त किया। इसकी पुष्टि करते हुए समवाय प्रभारी निर्मल चकमा, सहायक कमान्डेंट द्वारा बताया गया कि पूर्व सूचना के आधार पर यह विशेष नाका लगाया गया था। जिसमें जब्त किए गए अवैध 22 बैग यूरिया एवं दो साइकिल को कस्टम डिपार्टमेंट बेत्तिया को सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़े : ऐतिहासिक सागर पोखरा के पश्चिम दिशा में होगा पक्का सीढी घाट का निर्माण
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
दीपक कुमार की रिपोर्ट