पटना: बिहार में सरकार ने कई IAS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। मामले में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर स्थानांतरित कर दिया है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। राजस्व पर्षद के अपर सदस्य डॉ सफीना ए एन को गया का कमिश्नर बनाया गया है। IAS IAS IAS
यह भी पढ़ें – Patna में जय भीम पदयात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री, देश भर में 5 हजार…
इसके साथ ही वह गया बिपार्ड के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी जबकि गया के कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद के अपर सदस्य के पद पर पदस्थापित किया गया है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी को समाज कल्याण विभाग में सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। वह बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। नई दिल्ली में स्थित बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- JDU 5 महापुरुषों को मानती है अपना आदर्श, भीम संवाद में सीएम नीतीश ने…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट