छपरा : इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी, सदर अस्पताल में छात्रों ने किया हंगामा

छपरा/सारण : एलएनजेपीआईटी इंजीनियरिंग कालेज के एक छात्र ने बुधवार को हॉस्टल के कमरे में बंद होकर आत्महत्या कर लिया. साथी की मौत से इंजीनियरिंग कालेज के अन्य छात्र काफी उग्र हो उठे. उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. छात्र मौके पर प्रिंसिपल और जिला प्रशासन को बुलाने की मांग कर रहे थे. देखते ही देखते उग्र छात्रों की भीड़ तोड़-फोड़ पर उतर आयी.

उन्होंन अस्पताल कैम्पस से बाहर आ कर थाना चौक-दारोगा राय सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर मौजूद वाहनों को अपना निशाना बनाया. इस दौरान प्रिंसिपल समेत अन्य कई राहगीरों की गाड़ी को उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया. उग्र छात्र सड़क पर आगजनी कर धरना पर बैठ गए. इस दौरान छात्रों का एक गुट वाहनों के साथ तोड़-फोड़ करता रहा. इससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मची रही. स्थानीय दुकानदारों और गुजरने वाले राहगीरों में खौफ का माहौल बना रहा. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर छात्रों का उग्र रूप देख उसने उन्हें रोकने या कोई कार्रवाई करने का प्रयास नहीं किया. पुलिस मूक दर्शक बनी रही.

आत्महत्या करने वाला छात्र सिवान जिले का संदीप कुमार बताया जाता है. संदीप इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष का छात्र था. उसके सहपाठियों के अनुसार वह कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार था. बुधवार को प्रथम वर्ष के आंतरिक परीक्षा का अंतिम दिन था. संदीप परीक्षा देने के बाद अपने कमरे पर लौटा और कमरे को अंदर से बंद कर लिया. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो उसके साथियों को चिंता हुई. उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर उसे मृत पाया. कालेज प्रशासन प्रिंसिपल की गाड़ी से फौरन उसे सदर अस्पताल लाए मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रों के अनुसार संदीप ने सम्भवतः सुसाइड नोट और वीडियो भी छोड़ा है. जिसे देखने पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है.

रिपोर्ट : रंजीत

लोहांचल में इंजीनियर के घर से दस लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *