छपरा राजद समर्थकों ने खेसारी को दूध से नहलाया, सिक्कों से तौल कर किया स्वागत, बोले – ये नाचने वाला देगा भाजपा को पटखनी
छपरा : मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव का राजद समर्थकों ने जम कर किया स्वागत। चुनाव प्रचार में पहुँचे खेसारी का समर्थकों ने 200 लीटर दूध से किया अभिषेक और सिक्को से तौला।

भोजपुरी स्टार के राजद प्रत्याशी के रूप में सियासी मैदान में उतरते ही विपक्ष में बेचैनी छा गई है। अपने खास अंदाज और भोजपुरी गानों के कारण वे युवाओं के चहेते रहे हैं। इसी कारण आज जब छपरा चुनावी दौरे पर पहुँचे तो समर्थकों ने न सिर्फ जमकर स्वागत किया बल्कि दूध से नलहाया भी और सिक्को से तौला भी।

मै नाचने वाला हूँ लेकिन अब विपक्ष को दूंगा पटखनी
छपरा चुनावी सभा में पहुँचे खेसारी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और कहा मैंने गरीबी देखी है, भूख सहा है, बर्तन मांजी है। मुझे पता है भूख की तड़प क्या होती है लेकिन मैं कहना चाहता हूँ ये नाचने वाली ही बीजेपी को हरायेगा।

छपरा का विकास है मेरी प्राथमिकता
इसके साथ ही खेसारी लाल यादव ने छपरा की जनता को भरोसा दिलाया कि वे धर्म की राजनीति नहीं करेंगे, सिर्फ छपरा की जनता की सेवा करेंगे और विकास की राजनीति करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास ही उनकी प्राथमिकता है।


ये भी पढ़े : बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA
Highlights

















