Chatra: चतरा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू के रूप में हुई है। एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। लावालौंग थाना क्षेत्र के खामडीह गांव के पास जंगल में जमादार गंझू हथियार के साथ घूम रहा था। यह नक्सली टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने का काम करता है।
Chatra: टीएसपीसी नक्सली जमादार गंझू गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में विशेष दल गठित किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खामडीह गांव के पास जंगल से जमादार गंझू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा, तीन देशी राइफल, 92 जिंदा कारतूस और वर्दी सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
Chatra: सक्रिय नक्सली संगठनों को झटका
उन्होंने बताया कि जमादार गंझू का पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जमादार गंझू के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय नक्सली संगठनों को झटका लगा है।
सोनु भारती की रिपोर्ट
Highlights