Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Chhattisgarh ACB ने एक महिला पुलिस अधिकारी समेत दो को घूस लेते दबोचा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने घुस लेने के आरोप में एक महिला पुलिसकर्मी दो को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने महिला पुलिस अधिकारी को बीस हजार रूपये घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य राजस्व अधिकारी को पचास हजार रुपया घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में एक महिला थाना की एसएचओ वेदवती दरियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने परिवार वालों के खिलाफ दहेज़ के लिए मारपीट का मामला दर्ज कराया था। पहले पुलिस ने उसे कॉउन्सिलिंग में रखा और बाद में फिर एफआईआर दर्ज करने के लिए उससे बीस हजार रूपये की मांग की गई। पीड़ित की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने महिला पुलिस अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरी तरफ धमतरी जिला में एक राजस्व अधिकारी क्षीरसागर बघेल को एसीबी ने पचास हजार रुपया घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी के सूत्रों के अनुसार भूमि स्वामित्व आवेदन में आदेश पारित करने के लिए राजस्व अधिकारी ने पचास हजार रूपये की मांग की थी। बाद में एसीबी की टीम ने उन्हें भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- CM Vishnu Deo Sai के जनदर्शन कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़

https://youtube.com/22scope

Chhattisgarh ACB Chhattisgarh ACB Chhattisgarh ACB

Chhattisgarh ACB