शिवहर: शिवहर में पंचायत चुनाव से पहले मुखिया प्रत्याशी के इकलौते पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई.जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर पंचायत के सुल्तानपुर हुरैहिया में पंचायत के निवर्तमान उपमुखिया व मुखिया प्रत्याशी इंदु देवी के 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं.
विक्की कुमार को सीने में एक गोली मारी गई.हत्या की सूचना मिलते ही शवस्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठी हो गई.मृतक के दादा शिवजी प्रसाद ने कहा कि उनके पोते की हत्या चुनावी रंजिश के कारण हुई हैं.हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं.हत्या की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई.मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय सहित जिले के सभी थाने की पुलिस पहुँच कर जाँच में जुट गई हैं.
एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक के सीने में एक गोली मारी गई हैं.घटना स्थल से कट्टा,माचिस बरामद किया गया हैं.वही शव को जलाने का भी प्रयास किया गया.इस घटना का उद्भेदन बहुत ही जल्द हो जाएगा.