Desk. आज झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवाल पर एग्जिट पोल्स पर सवाल खड़ा किया और चुनाव सर्वेक्षण करने वाली एजेंस को आत्मनिरीक्षण करने को कहा। साथ ही उन्होंने टीवी न्यूज चैनल पर भी चुनाव रुझान को लेकर सवाल खड़ा किया और इसे गलत बताया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने ‘एग्जिट पोल्स’ पर उठाया सवाल
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एग्जिट पोल्स पर कहा, “सैंपल का आकार क्या था, सर्वेक्षण कहां किया गया था, परिणाम कैसे आया और यदि उनका परिणाम वास्तविक परिणाम से से मेल नहीं खाता तो जिम्मेदारी किसकी है? इन सभी को देखने की जरूरत है। साथ ही सीईसी ने विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के 15-30 मिनट के भीतर टीवी चैनलों पर दिखाए गए शुरुआती रुझानों पर भी सवाल उठाया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “मतगणना मोटे तौर पर चुनाव खत्म होने के तीसरे दिन होती है। शाम 6 बजे से उम्मीदें बढ़ जाती हैं…, लेकिन एग्जिट पोल्स का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। सुबह 8.05-8.10 बजे गिनती शुरू होने पर नतीजे आने शुरू हो जाते हैं, यह बकवास है। पहली गिनती (ईवीएम की) सुबह 8.30 बजे शुरू होती है…क्या शुरुआती रुझान एग्जिट पोल्स को सही ठहरा रहे हैं?’
“हम सुबह 9.30 बजे नतीजे वेबसाइट पर डालना शुरू करते हैं…इसलिए, जब वास्तविक नतीजे आने शुरू होते हैं, तो बेमेल हो जाता है। वह बेमेल कभी-कभी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए, यह मुद्दा ऐसा है जिस पर कुछ विचार-विमर्श की जरूरत है।”
कई एग्जिट पोल्स अनुमानों में दिखाया गया था कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। हालांकि, भाजपा ने 48 सीटों के साथ लगातार तीसरी सत्ता हासिल कर सभी अनुमानों को खारिज कर दिया। एग्जिट पोल्स के अनुमानों में जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बढ़त के साथ त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई थी।
90 सदस्यीय विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतीं और कांग्रेस को छह सीटें मिलीं। मतगणना के दिन, कई टीवी चैनलों पर शुरुआती रुझानों से पता चला कि कांग्रेस हरियाणा में 60 से अधिक सीटों के साथ आगे चल रही है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, बीजेपी ने बाजी पलट दी और 48 सीटों पर सिमट गई।