BJP की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे रितेश पांडेय? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कहा…

BJP

पटना: भोजपुरी के अभिनेता रितेश पांडेय भी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मंगलवार को वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद रितेश पांडेय ने भाजपा में शामिल होने और चुनाव लड़ने के सवालों पर कहा कि जो भी होगा बहुत जल्दी सबके सामने होगा।

उन्होंने कहा कि वे भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है। आगे जो भी निर्णय होगा जल्दी ही सबके सामने आ जायेगा। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बयान को लेकर उन्होने कहा कि पप्पू यादव भी इसी देश के नागरिक हैं, उन्हें थोड़ा सोच समझ कर शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। हां जो अनैतिक और गलत काम कर रहे हैं उनके नेटवर्क को ध्वस्त करना ही चाहिए लेकिन इसके लिए देश में कानून है। कानून किसी को अपने हाथ में नहीं लेनी चाहिए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार की 4 सीटों पर होगा Semi-final, जन सुराज भी आजमाएगी किस्मत

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

BJP BJP BJP

BJP

Share with family and friends: