मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार कल स्टॉकहोम में इंटरनेशनल आईडिया सम्मेलन में देंगे उद्घाटन भाषण। स्वीडन में भारतीय प्रवासियों से की यादगार मुलाकात
नई दिल्ली: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार इन दिनों स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित इंटरनेशनल आईडिया कॉन्फ्रेंस ऑन इलेक्टोरल इंटीग्रिटी में भाग लेने के लिए विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने अपने दौरे के दौरान स्वीडन में बसे भारतीय प्रवासियों से एक भावपूर्ण और यादगार मुलाकात की, जिसमें उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रवासियों की भागीदारी को सशक्त बनाने की भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रवासी भारतीयों (NRIs) और भारत के प्रवासी नागरिकों (OCIs) की समावेशी भागीदारी व नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रति भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन ऑफ पोस्टल बैलट मैनेजमेंट सिस्टम (ETPBMS) जैसी पहलों का उल्लेख किया, जो विदेशों में बसे भारतीय मतदाताओं की सहभागिता को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
यह भी पढ़ें – लालू के लाल भुना रहे CM नीतीश के काम को, डिप्टी सीएम ने कहा ‘…तो बिहार आगे नहीं बढ़ता…’
भारत के चुनाव प्रबंधन को वैश्विक नेतृत्व की दिशा में अग्रणी बताते हुए ज्ञानेश कुमार को इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण हेतु आमंत्रित किया गया है। भारत में चुनावों के विशाल पैमाने और जटिल लॉजिस्टिक्स ने दुनियाभर की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं (EMBs) का ध्यान आकर्षित किया है। यह सम्मेलन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (International IDEA) द्वारा स्वीडन के विदेश मंत्रालय, स्वीडिश इलेक्शन अथॉरिटी, तथा ऑस्ट्रेलियन इलेक्टोरल कमीशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
ज्ञानेश कुमार आज इंटरनेशनल आईडिया के महासचिव केविन कासस-ज़मोरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। आगामी दिनों में वह यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड, फ्रांस, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, मेक्सिको, मंगोलिया और स्विट्ज़रलैंड सहित लगभग 20 देशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इन बैठकों के माध्यम से भारत वैश्विक लोकतांत्रिक सहयोग को और सुदृढ़ करने तथा चुनावी सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा।
यह भी पढ़ें – 20 हजार घूस लेते BDO अपने ड्राईवर के साथ गिरफ्तार, सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए…
इसके अतिरिक्त, वह इंटरनेशनल आईडिया की एशिया-प्रशांत निदेशक लीना रिक्किला टामंग, नामीबिया निर्वाचन आयोग की अध्यक्ष डॉ एल्सी टी न्हिकेम्बुआ और मॉरीशस के निर्वाचन आयुक्त अबदूल रहमान मोहम्मद इरफान समेत कई वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। सम्मेलन में चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) के प्रमुख, नीति-निर्माता और संस्थागत विशेषज्ञ चुनावी पारदर्शिता से जुड़े समसामयिक विषयों गलत सूचना का प्रसार, डिजिटल व्यवधान, चुनावी सुरक्षा, जलवायु जोखिम और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका—पर मंथन करेंगे।
भारत जो विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इंटरनेशनल आईडिया का एक सक्रिय साझेदार रहा है और अपने संस्थागत नवाचारों व चुनावी अनुभवों के माध्यम से वैश्विक लोकतांत्रिक संवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस दिशा में इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट (IIIDEM) एक अग्रणी संस्थान के रूप में उभर रहा है। ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी सम्मेलन में भाग ले रहा है, जिसमें IIIDEM के महानिदेशक राकेश वर्मा, उप महानिदेशक (कानून) विजय कुमार पांडेय और प्रधान सचिव राहुल शर्मा शामिल हैं।