मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया। उन्होंने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के साथ निर्वाचन विभाग के कई अधिकारी के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी की क्रियाशीलता, सुरक्षाबल की तैनाती, अग्निशमन यंत्र की अधिष्ठापन समेत कई अन्य चीजों का निरीक्षण किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवासन ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची के प्रारूप प्रकाशन प्राप्त होने और दावा आपत्तियों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर तक तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से छूटे हुए मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही प्रकाशित नाम पर आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं। आगामी 5 नवंबर के बाद किसी भी मतदाता का नाम सूची में नहीं जोड़ा जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Kaimur में आवास सहायक ने मुखिया पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुखिया ने…
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
EVM Warehouse EVM Warehouse
EVM Warehouse
Highlights
















