‘मुख्यमंत्री जी अच्छी नीति तभी सफल होती है जब नियत साफ़ हो’

सदन में मुख्यमंत्री जी नीतीश पर बरसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

vijay sinha in sadan 22Scope News
सदन में नीतीश पर बरसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

PATNA: ‘जो आया है वो जाना तय है, जो जन्म लिया उसका मरना तय है, अहम्य को न रहे
जो कल वहां बैठे थे आज यहां बैठे हैं, कल फिर वहां बैठेंगे, प्रतिपक्ष के सम्मान को ठेस ना पहुंचे’. प्रतिपक्ष को बोलने दें, यह बोलते हुए सदन में गरजे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा. जहरीली शराब हुई मौत के मामले में नीतीश कुमार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि जनताराज बनाने की बात कहकर सरकार में आये थे और गुंडाराज बना दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार संरक्षित शराब कारोबार हो रहा है, इसको रोकें मुख्यमंत्री.


‘सरकार बालू और दारु के कारोबार को संरक्षण दे रही है’


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी अच्छी नीति तभी सफल होती है जब नियत साफ हो, और अगर कोई इसमें व्यवधान डालता है और उसका साथ दिया जाता है तो इसका मतलब उस गलत को समर्थन देना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी तंत्र को व्यवस्थित कीजिए. थाना प्रभारी शराब बिकवा रहे हैं. सरकार बालू और दारु के कारोबार को संरक्षण दे रही है.


एक बार छपरा जाकर देखिए, स्थिति भयावह है- विजय


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि छपरा एक बार जाकर देखिए, स्थिति भयावह है. जो लोग मरे हैं उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं , किसी की बेटी है शादी करने लायक. उनको मुआवजा दीजिए. उनके जीवन को संवारिए. उन्होंने मुआवजे की मांग को दोहराते हुए कहा कि इतने लोगों की मौत के बाद सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती, सरकार का तंत्र फेल है इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही है. नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि अगर शराबबंदी के समर्थक हैं तो फिर शराब के फैक्ट्री के मालिक को चुनाव में टिकट क्यों दिया. उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल और अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का वादा किया था अब उसे क्यों बंद कर दिया गया.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img