पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिला में आयोजित कार्यक्रम स्थल से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया और जनसभा को संबोधित किया।

CM नीतीश के साथ डिप्टी सीएम, मंत्री व कई अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद थे।
CM नीतीश ने PM मोदी के जम्मदिन की दी बधाई, कहा-पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भी है। प्रधानमंत्री देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं। यह सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ (BBCWWB) के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है।
आज 16 लाख चार हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजनांतर्गत (ACAS) पांच हजार रुपए प्रति निर्माण श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए की राशि का अन्तरण सीधे उनके खाते में किया जा रहा है। इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन और बेहतर हो सकेगा एवं उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा।
यह भी देखें :
इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है – नीतीश कुमार
इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमलोग शुरू से कार्य कर रहे हैं। आज राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयामों को छू रहा है, उसमें हमारे श्रमिक भाई-बहनों का अतुलनीय योगदान है। उनके विकास के लिए सरकार लगातार काम करती रहेगी। इस सुअवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर एक बार फिर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

यह भी पढ़े : पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर गयाजी के शक्तिपीठ मंगला गौरी में विशेष हवन पूजन…
Highlights




































