Saturday, September 27, 2025

Related Posts

मुख्यमंत्री ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड की दी सौगात, अब मिनटों में घंटों का सफर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी 16 जून को पटना जिला के भूपतिपुर में आयोजित कार्यक्रम स्थल से मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत 1105 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। सिपारा से महुली एलिवेटेड पथ पर जाने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर लोग अब सफर कर सकेंगे और सिपारा से महुली की दूरी महज पांच से छह मिनट में पूरी हो जाएगी।

LN Mishra 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

CM ने नवनिर्मित एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का भूपतिपुर से पुनपुन तक किया निरीक्षण

लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का भूपतिपुर से पुनपुन तक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुनपुन में रुके और वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने इस क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है। इस पथ के उ‌द्घाटन होने से हमलोग बहुत कम समय में पटना आवागमन कर सकेंगे, यह सब आपकी बदौलत संभव हुआ है। पुनपुन क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम आपके द्वारा चलाए गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा पुराना लगाव है। इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका मिला है। हम हमेशा इस क्षेत्र में आते रहते हैं और यहां की समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हैं। हमसे जो बन पड़ेगा आपलोगों के लिए और इस क्षेत्र के विकास के लिए करते रहेंगे। सबलोग मिलजुलकर रहें और आगे बढ़ें।

Nitish Road 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

इस पथ के निर्माण से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद व राजगीर जाने में लोगों को सुविधा होगी – CM

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पथ के निर्माण से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जाने में लोगों को सुविधा होगी। साथ ही दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में आना-जाना भी अब बेहद आसान हो जाएगा। पटना को जाम मुक्त बनाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में यह एलिवेटेड सड़क काफी उपयोगी होगी। इस एलिवेटेड सड़क के शुरू होने से राजधानी के दक्षिणी इलाकों में रहनेवाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत होगी एवं आवागमन में समय की बचत होगी। मुख्यमंत्री लौटने के क्रम में सिपारा के पास रुके। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड का निर्माण सिपारा पुल के ऊपर से होगा और मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर पर आकर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बचे हुए कार्य को दो माह में पूर्ण करें।

यह भी देखें :

CM के साथ दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री व कई अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व विधायक सतीश कुमार, पूर्व विधायक अरुण मांझी, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक और जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Nitish Road 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरपुर की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का किया निरीक्षण

विवेक रंजन की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe