मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे 485 करोड़ की मेगा लिफ्ट सिंचाई इरिगेशन योजना का शिलान्यास

देवघरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज देवघर जिले के सारठ प्रखंड स्थित सिकटिया बराज में देवघर और जामताड़ा जिले के किसानों के खेतों में सिंचाई की सुविधा देने के लिए लगभग 485 करोड़ की मेगा लिफ्ट सिंचाई इरिगेशन योजना का शिलान्यास करेंगे। इस मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना से 13164 हैकटेयर भूभाग को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसमें देवघर और जामताड़ा जिला अंतर्गत सारठ, करो, विद्यासागर और जामताड़ा प्रखंड की 27 पंचायत के 190 गांव के खेतों को भूमिगत पाइपलाइन के जरिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

Share with family and friends: