Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठ से पहले चास में गंदगी का अंबार, नगर निगम पर लापरवाही के आरोप – डीसी ने दिए सख्त निर्देश

Bokaro: छठ पूजा को देखते हुए जिले भर में सफाई अभियान तेज किया जा रहा है, लेकिन चास नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के कई इलाकों में गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। जगह- जगह कूड़े-कचरे का ढेर जमा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को दुर्गंध और अस्वच्छ वातावरण का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा नियमित रूप से सफाई नहीं कराई जा रही। जल्द ही समाधान का आश्वासनः इस संबंध में उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और...

SBI करेगा 3,500 अधिकारियों की नियुक्ति, सेवा विस्तार और डिजिटल सुरक्षा को मिलेगा मजबूती

DESK: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने संचालन को मजबूत करने और ग्राहक सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर भर्ती अभियान चलाने की घोषणा की है। बैंक आनेवाले पांच महीनों में लगभग 3,500 अधिकारियों की नियुक्ति करने जा रहा है। इस कदम का उद्देश्य देशभर में शाखाओं, डिजिटल बैंकिंग सिस्टम, साइबर सुरक्षा, और प्रशासनिक संरचना को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।SBI के उप प्रबंध निदेशक (मानव संसाधन) और मुख्य विकास अधिकारी किशोर कुमार पोलुदासु ने बताया कि बैंक की भर्ती प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है और निगरानी बड़े पैमाने पर की जा रही है,...

Jharkhand Weather Update: 31 अक्टूबर तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Ranchi: राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने 28 से 31 अक्टूबर तक भारी बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इसका कारण है बंगाल की खाड़ी में एक गंभीर मौसम प्रणाली का विकसित होना, जिसे भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने डीप डिप्रेशन के रूप में मार्क किया है। यह प्रणाली उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रही है और इसका असर अब झारखंड में दिखाई देना शुरू हो गया है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह डीप डिप्रेशन 28 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।...

मुख्यमंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना सिटी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी तीन अक्टूबर को थोड़ी देर पहले अशोक राजपथ के पास कार्यक्रम स्थल से जेपी गंगा पथ के कृष्णा घाट सम्पर्कता का फीता काटकर लोकार्पण किया व गायघाट में आयोजित कार्यक्रम स्थल से जेपी गंगा पथ के गायघाट अप रैम्प सम्पर्कता का फीता काटकर लोकार्पण किया। इससे अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम में कमी आयेगी। गाड़ियां अब कृष्णा घाट लिंक पथ से जेपी गंगा पथ का उपयोग कर सकेंगी। साथ ही गायघाट में भी अप रैंप बनने से लोगों को जेपी गंगा पथ पर आवागमन में सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ से लौटने के क्रम में गांधी घाट पर रूककर गंगा नदी के घटते जलस्तर का जायजा लिया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पटना सिटी में नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 के अन्तर्गत कुल 87 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के अंतर्गत भवन निर्माण हेतु 408.75 करोड़ रूपये की योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का उद्घाटन करने के पश्चात् प्रशासनिक भवन, मेकेनिकल वर्कशॉप और टेक्निकल वर्कशॉप में जाकर वहां की कार्य पद्धतियों एवं व्यवस्थाओं की शिक्षकों एवं छात्रों से जानकारी ली।

Nitish ITI 1 22Scope News

Nitish ITI 2 22Scope News

यह भी देखें :

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जयंत राज, विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Nitish ITI 3 22Scope News

Nitish ITI 4 22Scope News

यह भी पढ़े : CM नीतीश आज कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, DM-SSP ने लिया जायजा

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Related Posts

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने...

सांसद सुधाकर का NDA पर जुबानी हमला, कहा- जो RJD छोड़कर...

कैमूर : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच बक्सर सांसद...

BSP प्रत्याशी चितरंजन कुमार ने चलाया चुनावी अभियान, लोगों ने पुष्प...

गयाजी : गयाजी जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने चुनावी अभियान चलाया। इस इस दौरान मानपुर...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel