मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईमामगंज और रफीगंज की चुनावी जनसभा को संबोधित किया, चुनाव में सशक्त भागीदारी की अपील की
22 Scope Newsdesk : दूसरे चरण के मतदान में अब मात्र एक दिन ही शेष बचे है और नेताओं का धुआंधार प्रचार जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी दौरे के तहत गया के ईमामगंज और औरंगाबाद के रफीगंज में धुआंधार प्रचार किया।
उन्होंने रफीगंज से जद (यू) प्रत्याशी श्री प्रमोद कुमार सिंह और गोह से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणविजय कुमार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि बिहार के विकास का संकल्प तभी पूरा होगा जब एनडीए फिर सत्ता में आएगा । ईमामगंज सुरक्षित सीट से हम प्रत्याशी दीपा मांझी के पक्ष मे चुनाव प्रचार किया।
मुख्यमंत्री ने 2005 से पहले की स्थिति का जिक्र किया, बोले – बिहार है मेरा परिवार
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार है। 2005 से हमने जिस विकास यात्रा की शुरुआत की थी,आज वह नई ऊंचाइयों को छू रही है। कभी जहां भय और अंधेरा था, आज वहां सुरक्षा, रोशनी और समृद्धि है। हर गांव तक बिजली, सड़क और स्वच्छ पेयजल पहुंचाना हमारे संकल्प का प्रतीक है।
रिकार्ड तोड़ मतदान पर जताया आभार, बोले – आगामी चुनाव में सशक्त भागीदारी निभाए
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में रिकॉर्ड मतदान कर मतदाताओं ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार की जनता विकास के साथ है। आगामी 11 नवंबर को भी प्रदेश के सम्मानित मतदाता इसी जोश और विश्वास के साथ मतदान कर राज्य की विकास यात्रा में अपनी सशक्त भागीदारी निभाएंगे।
उन्होंने बिहार के विकास का संकल्प दुहराया जनता से एनडीए के समर्थन में वोट की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा अगला पांच साल अहम है। ये चुनाव बिहार के विकास की रफ्तार तय करेगा।
उन्होंने नारा देते हुये कहा….. बिहार है तैयार फिर से नीतीश कुमार
बिहार है तैयार, फिर से नीतीश सरकार
बढ़ रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार,
बिहार के युवाओं की एक ही पुकार..
25 से 30, फिर से नीतीश सरकार।
ये भी पढ़े : बेतिया में मोदी की अंतिम सभा, कहा- नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार
Highlights























