- 18 जुलाई से 16 अगस्त तक राजगीर में एक महीने तक मलमास मेला का आयोजन किया जाता है.
रिपोर्टः रजनीश किरन/ न्यूज 22स्कोप
Highlights
नालंदाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के राजगीर के हॉकी मैदान में मलमास मेले का उद्घाटन किया. इसी क्रम में ब्रह्मकुंड, सरस्वती कुंड का भी उद्घाटन लिया. साथ ही भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने
सबसे पहले ब्रह्मकुंड परिसर पहुंकर पूजा अर्चना की. इतना ही नहीं ध्वजारोहण स्थल पर भी पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना की. इसके बाद सीधे सभा स्थल पहुंचे. जहां उन्हें पंडा कमिटी के द्वारा भगवान विष्णु की प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसी बीच पंडा समिति ने अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के लिए स्पेशल बस परिचालन शुरू करने की मांग की. इसके तहत 05 बस की मांग की गई है.
ब्रह्मकुंड से लेकर सूर्यकुंड तक फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो हर बार मलमास मेले का उद्घाटन करते ही रहते हैं. इस बार विपक्ष की बैठक के कारण नहीं आ पाए थे, लेकिन आज आकर मलमास मेले में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पंडा कमिटी सदस्यों की मांग पर ब्रह्मकुंड से लेकर सूर्यकुंड तक जोड़ने के लिए फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा कर दिया है. उन्होंने कहा राजगीर में नेचर सफारी, जू सफ़ारी समेत अन्य दर्शनीय स्थलों का निर्माण कार्य कराया गया है.