Saturday, September 27, 2025

Related Posts

मुख्यमंत्री ने सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षिकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आज यानी एक मार्च को 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अंतर्गत 55 हजार 845 प्रारंभिक शिक्षक, 2532 माध्यमिक शिक्षक और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने नीलम कुमारी, रुस्तम अली, नीलू राय, अच्युत कुमार और दीपक कुमार तिवारी को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

CM नीतीश ने सभी विशिष्ट शिक्षकों दी बधाई एवं शुभकामनाएं

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है उन्हें उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। आप सब खुश रहें और मुस्कुराते रहें और बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते रहें। उन्होंने कहा कि जब हमलोगों को यहां काम करने का मौका मिला तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए। शिक्षकों की अत्यधिक कमी होने के कारण वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई जिनकी कुल संख्या लगभग 03 लाख 68 हजार है। वर्ष 2023 के बाद से सरकारी शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा ली गई जिसमें 28 हजार नियोजित शिक्षक भी परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी शिक्षक बने।

Nitish Kumar App Leater 3 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से परीक्षा ली जाएगी – मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश हमने तय किया कि नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से परीक्षा ली जाएगी और उन्हें इसके लिए पांच अवसर दिए जाएंगे। एक लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षक प्रथम सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और 66 हजार 143 नियोजित शिक्षक दूसरी सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। आज यहां 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, शेष लोगों को जिलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। दो सक्षमता परीक्षा में कुल दो लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए जिनकी सरकारी शिक्षक के रूप में बहाली हो गई है। अब मात्र 86 हजार नियोजित शिक्षक बचे हुए हैं जो परीक्षा उत्तीर्ण कर जल्द ही सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल हो जाएंगे।

2 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक बने हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग से दो लाख 17 हजार 272 सरकारी शिक्षक के रूप में परीक्षा पास कर बहाल हुए है। दो लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक बने हैं। यानि कुल चार लाख 71 हजार 233 सरकारी शिक्षक बने। हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हुई परीक्षा में 66 हजार 800 शिक्षक और 42 हजार 918 हेडमास्टर परीक्षा उत्तीर्ण हुए है जिन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या पांच लाख 80 हजार 951 हो गई है।

यह भी देखें :

सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण शिक्षकों को प्रदान किया जा रहा है नियुक्ति पत्र 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। हमलोगों ने शुरू से ही सभी वर्गों चाहे हिंदू हों, मुसलमान हों, अगड़ा हों, पिछड़ा हों, अति पिछड़ा हों, दलित हों, महादलित हों उनके उत्थान के लिए कार्य किया है। महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए गए हैं। सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे आ रही हैं। शिक्षक के रूप में बड़ी संख्या में महिलाएं बहाल हुई हैं। आज सभी शिक्षकों से मैं कहना चाहता हूं कि वे अच्छे से बच्चों को पढ़ाएं और उनका विकास करें। मैं शिक्षा मंत्री से भी कहना चाहता हूं कि वे शिक्षण कार्य पर निरंतर निगरानी रखें। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ें। बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसपर सबलोग विशेष ध्यान रखें। आज के इस अवसर पर आप सभी लोगों को फिर से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

Nitish Kumar App Leater 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पुस्तक भेंटकर मुख्यमंत्री का किया स्वागत

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार, सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं नवनियुक्त विशिष्ट शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन के मौके पर आज बिहारवासियों को देंगे तोहफा

महीप राज की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe