इमामगंज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान कल 13 फरवरी को गया में आ रहे हैं। गया जिले के इमामगंज, बोधगया और गया शहर में करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उनके आने से पूर्व डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी आनंद कुमार लगातार स्थलों का जायजा ले रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे रहे हैं।
नक्सल क्षेत्र इमामगंज में कल आएंगे मुख्यमंत्री :
दरअसल, इसी क्रम में इमामगंज के लवाबार पंचायत के बाघोता गांव में भी सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे जहां विभिन्न कार्यक्रमों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही विभिन्न स्थलों का भी निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदियों से भी संवाद करेंगे। उनके आगमन को लेकर लगातार डीएम और एसएसपी तैयारी में लगे हुए हैं जो भी अधूरे काम है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। वह यहां पर हेलीपैड भी बनाया जा रहा है।
यह भी देखें :
आपको बता दें कि डीएम डॉक्टर त्यागराज एसएम ने कहा कि नक्सल क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा में यहां के लोगों के लिए भी काफी सौगात देने वाले हैं। इसको लेकर दिन रात कार्य किया जा रहा है, सड़क नाली गली बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के तहत 15 को CM पहुंचेंगे बक्सर, DIG ने तैयारियों का लिया जायजा
आशीष कुमार की रिपोर्ट