दुमका: देवघर श्रावणी के शुरू होने में दो दिन शेष रह गए हैं। देवघर और आसपास का इलाका बोल बम के नारों से गूंज शुरू हो गया है। श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम हेमंत सोरेन 20 जुलाई को देवघर जाएंगे। वे मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
झारखंड और बिहार में संयुक्त रूप से चलने वाले मेले में इस बार वाट्स एप ग्रुप में दोनों राज्य के अधिकारी जुड़े रहेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए छोटे व बड़े वाहनों में अस्थायी छत निर्माण पर रोक लगा दी गई है।
डबल डेकर बसों को देवघर बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा। बता दें कि सावन माह में देश विदेश से 50 लाख से अधिक श्रद्धालु पैदल, सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से देवघर आते हैं।
श्रावणी मेला में इस बार 450 दंडाधिकारी, 35 डीएसपी और 846 पुलिस अधिकारी का तैनात किया गया है। 18000 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं, ताकि कांवर यात्रा और श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो।