Ramgarh- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद सोबरन सोरेन के 64 वें शहादत दिवस के अवसर पर गोला के लुकैया ताड़ में करेंगे माल्यार्पण. इस अवसर पर कई योजनाओं का शिलान्यास और परिसम्पतियों का वितरण किया जाने का कार्यक्रम भी है. मुख्ममंत्री थोड़ी देर में सोना सोबरन हाई स्कूल मैदान, बरलंगा में निर्मित हेलिपैड उतरेंगे.
दिशम गुरु शिबू सोरेन के पिता थे शहीद सोबरन सोरेन
बता दें कि दिशम गुरु और सांसद शिबू सोरेन के पिता शहीद सोबरन सोरेन जमींदारों का जुल्म और शोषण के खिलाफ प्रखर आवाज थें. उनके बगावती तेवर से जमींदारों की निंद उड़ी रहती थी. इसी प्रतिरोध और जनसंघर्ष को दबाने की मंशा से जमींदारों ने लुकैयाटांड़ के समीप 27 नवंबर, 1957 उनकी निर्मम हत्या कर दी थी. शहीद सोबरन की याद में प्रत्येक वर्ष 27 नवंबर को शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस मनाया जाता है.
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप में जानिये किस टीम ने जीता ख़िताब
Highlights
