पटना : ‘हमारी पहचान हमारा सम्मान’ सेवा कुटीर के बैनर तले पुरुष भिक्षुक पुनर्वास गृह MBNY का मंगलवार को उद्घाटन किया है। जिसमें शुरुआती दौर में 50 भिक्षुकों जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है। उसे बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सक्षम के तहत समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पुनर्वासन कराने का बीड़ा उठाया गया है। दरअसल, भिक्षाटन और भिक्षुकों को इस योजना के माध्यम से उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़े जाना है।
सेवा कुटीर संस्थान के निदेशक सतीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत सेवा कुटीर-2 पटना के बेऊर क्षेत्र के तेजप्रताप नगर में विधिवत उद्घाटन किया गया है। जहां पटना जिले के चयनित किए 50 भिक्षुकों को पुनर्वासन शुरुआती दौड़ में व्यवस्था किया गया है। जिसमें समाज के मुख्यधारा में जुड़ने वाले चयनित लोगों को मुफ्त में खाना, रहना, कपड़े, चिकित्सा सेवा और रोजगार प्रशिक्षण इत्यादि निः शुल्क दिया जाएगा। निदेशक सतीश कुमार ने कहा कि आने वाले समय में मुख्यधारा से जुड़ने वाले शहरी भिक्षुकों की संख्या बढ़ाई जाएंगी।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट



































