LJPR सांसदों की बैठक में चिराग चुने गए संसदीय दल का नेता

LJPR

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोजपा(रा) LJPR के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में नवनिर्वाचित सभी सांसद मौजूद थे। मामले की जानकारी देते हुए लोजपा(रा) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि लोजपा(रा) LJPR की बैठक में नवनिर्वाचित सांसदों ने चिराग पासवान को संसदीय दल का नेता चुना। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने बेहतर परिणाम लाया और लोजपा(रा) एनडीए की सरकार को अपना समर्थन देगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता चिराग पासवान ने पहले भी कहा था और अभी भी कह रहे हैं कि वे हर परिस्थिति में एनडीए का हिस्सा रहेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में चिराग की पार्टी लोजपा(रा) LJPR ने बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें सभी सीटों पर जीत हासिल हुई है। चिराग पासवान ने चुनाव से पहले से घोषणा किया हुआ था कि उनका पूर्ण समर्थन नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को रहेगा। अभी कुछ ही देर में एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंपेगा।

HEALTH DEPARTMENT में आने वाली है बंपर वैकेंसी, इतने दिनों में पूर्ण होगी नियुक्ति प्रक्रिया

https://youtube.com/22scope

LJPR LJPR 
Share with family and friends: