CHIRAG IN KHAGARIA- मैं अपने परिवार के बीच आया हूं…

CHIRAG IN KHAGARIA

खगड़िया: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है और सभी दल अपना पूरा दम लगा कर चुनाव प्रचार कर रही है। चिराग पासवान भी खगड़िया से अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। मंगलवार को चिराग खगड़िया के अलौली विधानसभा के गाजीघटसुंभा सरस्वती मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस दौरान चिराग ने कहा कि आज मैं अपने घर में चाचा-चाची, और भाई-बहन के बीच आया हूं। यहां मैं कोई राजनीतिक चर्चा नहीं करूंगा, आपलोगों से ईमानदारी से बात करूंगा। आप लोगों ने मेरे परिवार और मेरे पिता का हर विपरीत परिस्थितियों में साथ दिया है, मेरे पिता की जन्मभूमि कर कर्मभूमि में आपलोग हमेशा उनके साथ खड़े रहे, वही आशीर्वाद ने मुझे भी दिया। जब मैं कठिन संघर्ष से गुजर रहा था उस वक्त आपलोगों का आशीर्वाद मेरे साथ था।

मैं अपने पिता के अधूरे सपनों और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने मैं निकला हूं। मैंने उन्हें छोटे छोटे काम के लिए संघर्ष करते देखा। जंगलराज के दौर में देखा है कि उन्हें छोटे काम करने के लिए भी उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ा था। उसी वक्त मेरे पिता ने संकल्प लिया था कि अपनी पार्टी बना कर मैं अपना उम्मीदवार खगड़िया से खड़ा करूँगा और खगड़िया का विकास करूंगा। और आज वे तो नहीं हैं लेकिन उनके सपने को पूरा करने के लिए मैं आपलोगों के बीच आया हूं। मुझे उम्मीद है जो प्यार आपने मेरे पिता को दिया वही प्यार अपने बेटे राजेश वर्मा को भी देंगे।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना में अब पढ़ाई होगी ONLINE, डीएम ने..

CHIRAG IN KHAGARIA CHIRAG IN KHAGARIA

CHIRAG IN KHAGARIA CHIRAG IN KHAGARIA

Share with family and friends: