पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवादा में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होने के बाद पटना लौटे चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी बातें कहीं उसे पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने 370, नारी सशक्तिकरण या फिर युवाओं से किये वादे, हर वादा को पूरा किया है। चिराग पासवान ने आगे कहा कि जिन मुद्दों पर देश में दशकों से चर्चा होती रही प्रधानमंत्री ने उन सभी मुद्दों समेत अपने किये वादे पुरे किये हैं।
यह भी पढ़ें- मोकामा पहुंचे ललन सिंह, मोदी-नीतीश के हाथों को करें मजबूत
प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि जाति मजहब से उठकर युवाओं की जमात को लेकर हमने काम किया है और टिकट बंटवारे में भी हमने न जाति देखा न मजहब, युवा और महिलाओं को आगे बढ़ाया है। वहीं चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती पर तेजस्वी के तंज पर कहा कि राजनीति में ये सब बहस चलते रहता है। चिराग पासवान ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर एनडीए 400 पार की बात को दोहराया।
PATNA से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos