पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर CHIRAG ने कहा कि लड़ाई हर जगह बस मार्जिन की है। हम चारों सीटों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और मैं देख रहा हूं कि सभी सीटों पर एनडीए की जीत हो रही है। ऐसा नहीं है कि यह हाल सिर्फ बिहार की है बल्कि आज देश भर की सभी 102 सीटों पर एनडीए बढ़त में है। अब यहां से माहौल तैयार होगा वही अगले सात चरण में दिखाई देगा। हमने सभी घटक दलों के नेताओं ने एकजुट होकर चुनावी प्रचार किया है। अभी तक राहुल गांधी और एनडीए के कोई बड़े नेता बिहार आए तक नहीं हैं। उनके अंदर गंभीरता नहीं है
। गंभीरता की कमी, उड्डन्तता और लापरवाही इंडिया गठबंधन को बिहार में चालीस की चालीस सीटों पर हार का मुंह दिखाएगी। चौंकाने वाला परिणाम के तेजस्वी के बयान पर चिराग ने कहा कि बिलकुल चौंकाने वाला परिणाम होगा क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक सीट जीत लिया था लेकिन इस बार वे सभी सीटों पर हारेंगे। वहीं अपनी मां के बारे अभद्र भाषा को लेकर चिराग ने कहा कि यह तो बहुत गलत बात है। मेरे परिवार के ऐसे व्यक्ति के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जो कहीं से सार्वजनिक जीवन में नहीं है।
शब्दों की मर्यादा जरूरी है और सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं है। जिसे बड़ी संख्या में लोग अपना आदर्श मानती मानते हैं उसका आचरण बहुत कीमत रखता है। इस मामले में तेजस्वी की खामोसी मौन समर्थन दर्शाता है। आप उस पर कार्रवाई करने के बजाय आप कहते हैं कि मैंने सुना नहीं, छोटी बातों को तूल नहीं देनी चाहिए। लेकिन हर बच्चे के साथ खून खौलेगा इस बात पर जब उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाए। उनकी ख़ामोशी उनके आचरण को दर्शाता है। यह 1990 के दशक के जंगलराज की की याद दिलाता है।
मुझे इस बात का दुःख है कि तेजस्वी मेरा छोटा भाई लेकिन उसके सामने इस तरह की घटना होने के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं कहा। मेरे सामने अगर कोई ऐसा करता तो मैं वहीं उसे मुंहतोड़ जवाब देता। बिहार की जनता आज की तारीख में इस बात का आंकलन कर रही है कि जो चुनाव में इस तरह से महिलाओं का अपमान कर रहे हैं वे आगे क्या करेंगे। उन्होंने नवरात्री के पहले दिन मछली लहराया और आखिरी दिन मातृ शक्ति को गाली दिया यह राजद के संस्कार को दर्शाती है।
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पहले चरण के VOTING में जमुई लगातार नंबर एक तो गया में….
CHIRAG
CHIRAG
CHIRAG
CHIRAG