पटना : पटना साहिब लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के नामांकन सभा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे। चिराग ने कहा कि अपनी पूरी समर्थन देने पहुंचे हैं। मंच से चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद के कारण ही 2014 में हमारे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान और लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए गठबंधन की पार्ट बनी और इसमें इनकी काफी अहम भूमिका था। चिराग ने कहा कि हमारे पिता के साथ रविशंकर प्रसाद का काफी अच्छा संबंध रहा है। पूरी जनता से हम अपील करते हैं कि इस बार फिर से रविशंकर प्रसाद को सांसद बनाए और तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार देश में बने।
तेजस्वी प्रधानमंत्री की चिंता छोड़ अपने प्रत्याशियों का करें – चिराग
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को लेकर कहा था कि चिराग पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बनते हैं, हनुमान का घर खाली करवा दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उनके पार्टी को दो गुट में बांट दिया राम का धर्म यही होता है क्या। जिसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि जितनी चिंता तेजस्वी यादव हमारे प्रधानमंत्री को लेकर करते हैं उतनी चिंता अपने प्रत्याशियों को लेकर कर तो बेहतर होता। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारी विजन ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के साथ हैं तो बताएं।
यह भी पढ़े : रविशंकर प्रसाद के नामांकन से पहले पार्टी दफ्तर में NDA नेताओं का महाजुटान
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट