नीतीश के खिलाफ चिराग का हल्लाबोल, मांझी के समर्थन में पार्टी के नेता सड़कों पर उतरे

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। बीते दिनों नीतीश कुमार ने जिस तरह से सदन में संबोधन के दौरान विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया। साथ ही पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की जमकर क्लास लगा दी। ऐसे में अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ हल्लाबोल शुरू कर दिया है।

बता दें कि पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर पार्टी के मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित महिलाओं का अपमान किया है। महिलाएं पूरी तरह खुद को अपमानित महसूस कर रही है। दलित समाज अपमानित महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेहतर इलाज की जरूरत है।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: