पटना: बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में पूरे जोरशोर से लगी हुई है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को राजधानी पटना में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक की गई। बैठक में नेताओं ने विधानसभा चुनाव और उसकी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर आकलन कर सीट चिह्नित करने का निर्देश दिया है। LJPR LJPR LJPR LJPR
यह भी पढ़ें – Bihar: 6 बजे तक न निकलें घरों से, बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा ‘काफी तेज…’
बैठक के बाद न्यूज़ 22स्कोप से खास बात करते हुए लोजपा(रा) के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडेय ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर सीट चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। जब जमीनी स्तर से सीट चिह्नित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जायेगा तब उस हिसाब से वे गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अपनी बात आसानी से रखेंगे। बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इस बार चिराग पासवान कई बार कह चुके हैं कि वे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में जल्द ही बनेगा होमियोपैथी कॉलेज सह अस्पताल, पटना में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा….
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट