कोरोना पाबंदियों के बीच दुनियाभर में मनाया जा रहा क्रिसमस, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली : आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना पाबंदियों के बीच लोग इसे मना रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देशभर के गिरजाघरों में प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना सभाएं हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही कई अन्य राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर क्रिसमस की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “सभी को क्रिसमस की बधाई! हम यीशु मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं जिन्होंने सेवा, दया और नम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया.”

इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सभी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- “सभी को क्रिसमस की बधाई. सभी के स्वास्थ्य, खुशियां और भाईचारे की कामना करते हैं.”

क्रिसमस का त्योहार दुनिया के अधिकांश हिस्से में यीशु के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. यूरोपीय देशो में लोग इस दिन जुलूस निकालते हैं, जहां यीशु की झांकियां प्रदर्शित की जाती है. ईसाई समुदाय में ऐसी मान्यता है कि यीशु यानी जीसस क्राइस्ट, मैरी और जोसेफ के घर बैथलहम में पैदा हुए थे. पहली बार 25 दिसंबर को सेक्सटस जूलियस अफ्रीकानस ने 221 में जन्मदिवस के तौर पर मनाया था. क्रिसमस डे पर लोग अपने घर और दफ्तरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं. इस दिन एक दूसरे के उपहार दिए जाते हैं और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी जाती है.

Earth Hour 2022 : आज रात पूरी दुनिया में छा जाएगा एक घंटे के लिए अंधेरा, जानिए क्या है कारण

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *