Simdega : सिमडेगा के बानो प्रखण्ड के जयपाल सिंह मैदान में आल चर्चेस के तत्वधान में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छोटा नागपुर एवं असम के जीएल चर्च के डिप्टी मॉडरेटर रेवह बिशप मोरेल बिलुंग व विशिष्ट अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का उदघाटन विशप मोरेल विलुंग, विधायक सुदीप गुडिया,बानो पेरिस चेयरमैन पादरी एन टोपनो पास्टर दुलार बा पादरी सीएस जडिया, क्लेमेन्ट टेटे जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने संयुक्त रूप से कैंडल जलाकर क्रिसमस गैदरिंग का उद्घाटन किया।
विशप ने फीता काट कर व केक काट कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। क्रिसमस गैदरिंग में धार्मिक गीतों पर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया ऑल चर्चस कमेटी के विभिन्न मंडलियों के द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत चिरूबेडा के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम स्थल लाया गया, स्वागत गान संत थॉमस स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर स्वागत किया गया मौजूद अतिथियों को फूल माला पहनाकर एवं बैज पहनाकर स्वागत किया गया।
Simdega : क्रिसमस से घर परिवार मे उल्लास व खुशिया मिलता है
कार्यक्रम ने बानो मिशन हत्ता जेपीसी चर्च संध्या ग्रुप बिलीवर्स चर्च, जी ई एल चर्च सीएनआई चर्च, हिंद कलीसिया, आरसी सहित अन्य चर्चों के द्वारा विभिन्न धार्मिक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि विशप ने कहा कि प्रभु यीशु सभी के उदारकर्ता व मुक्तिदाता है। प्रभु की स्तृति करने वाला परमेश्वर का सानिध्य मिलता है। उन्होने क्रिसमस से घर परिवार मे उल्लास व खुशिया मिलता है।
इस अवसर पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का त्यौहार है क्रिसमस जीवन में खुशियां लाता है हम क्रिसमस की अवसर पर प्रभु यीशु की स्तुति करते हैं मेरे पिता परमेश्वर हैं प्रभु यीशु हमारे परमपिता परमेश्वर हैं हमें प्रभु यीशु की स्तुति करनी चाहिए उनके जीवनी में उतरना चाहिए। क्रिसमस के त्यौहार में पूरा वातावरण क्रिसमस मय हो जाता है। क्रिसमस सभी के साथ भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। आल चर्चेस समिति द्वारा सभी पदाधिकारी और नित्य करने वाले मंडलियों को सम्मानित किया गया।
*इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कांडुलना, प्रमुख सुधीर डांग, आल चर्चैस समिति के अध्यक्ष जगदीश बागे थाना प्रभारी विकास कुमार, अमित बडिंग,फादर अलजेंडर कुल्लु,आनंद मसीह टोपनो, सुधीर लुगुन , फादर जॉन पादरी कल्याण केरकेट्टा अनूप मिंज,अभिषेक बागे हर्षित सांगा, राहुल केसरी, कृपा हेमरोम, अंजना उरांव , एसकरण लुगुन, मो तनु सहित अन्य लोग उपस्थित थे। स्वागत भाषण ऑल चर्चस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश बागे ने किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सुधीर डांग ने किया। कार्यक्रम का सफल बनाने में सर्व कलीसिया समिति बानो सर्कल कोलेबिरा जलडेगा के सभी सदस्यो की अहम भूमिका रही।