आठ आरोपियों के खिलाफ सीआईडी ने गैर जमानती वारंट प्राप्त किया

रांची:  पिछले वर्ष में हुए रांची हिंसा केस से जुड़े आठ आरोपियों के खिलाफ सीआईडी ने गैर जमानती वारंट प्राप्त किया है। ये आरोपियों का नाम है – मो. नकीब, मो. माजिद आलम, मो. मुन्ना गद्दी, मो. सद्दाम गद्दी, मो. जमाल गद्दी, मो. खालिद उमर, मो. शदाब आलम और मो. अजीम उर्फ अजीमूशान। इसके बाद सीआईडी के डीएसपी महेंद्र सिंह मुंडा ने इन आरोपियों का वारंट कोर्ट से ले लिया है, और अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।

इस मामले का संबंध डेली मार्केट थाना में दर्ज कांड संख्या 17/2022 से है, और राज्य सरकार की सिफारिश के बाद सीआईडी इस केस की जांच कर रही है। अब तक इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

बुधवार को रांची के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट ने इन आठ आरोपियों के खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट जारी किया है।

 

Share with family and friends: